हरिद्वार में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अदालत में पेशी के लिए ले जाए जा रहे कुख्यात अपराधी विनय त्यागी पर अज्ञात हमलावरों ने सरेआम अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। इस सनसनीखेज हमले में बदमाश विनय त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके साथ मौजूद दो पुलिसकर्मी भी गोली लगने से जख्मी हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई।
जानकारी के अनुसार, मेरठ निवासी हिस्ट्रीशीटर बदमाश विनय त्यागी को रुड़की कारागार से पुलिस टीम अदालत में पेशी के लिए लेकर जा रही थी। जैसे ही पुलिस वाहन लक्सर क्षेत्र में पहुंचा, पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
हमले में विनय त्यागी को दो गोलियां लगीं, जबकि पुलिस एस्कॉर्ट में शामिल दो जवान भी घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद विनय त्यागी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे जिले में नाकेबंदी कर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। फरार हमलावरों की तलाश में सीमावर्ती क्षेत्रों में भी पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि यह हमला पूरी तरह सुनियोजित प्रतीत होता है। हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं। साथ ही, पेशी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही हुई है या नहीं, इसकी भी गहन जांच कराई जा रही है।
कौन है विनय त्यागी
विनय त्यागी मेरठ का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश है और उसका नाम सुनील राठी गैंग से जुड़ा बताया जाता है। करीब डेढ़ महीने पहले देहरादून में पुलिस ने उसे चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ रुड़की और लक्सर थानों में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
इसके अलावा विनय त्यागी और उसकी पत्नी के खिलाफ लक्सर थाने में एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज है। बताया जा रहा है कि उसी मामले में अदालत में पेशी के लिए उसे ले जाया जा रहा था, तभी यह जानलेवा हमला हुआ।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.





