देहरादून: उत्तराखंड में जल्द ही **युवा आयोग** का गठन किया जाएगा और नई **युवा नीति** लागू होगी। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि राज्य सरकार पार्टी के घोषणापत्र के अनुसार युवा आयोग के गठन और नई नीति के निर्माण के लिए तेजी से कार्य कर रही है। इस दिशा में अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
मंत्री ने बताया कि प्रदेश में **पीआरडी जवानों** के पंजीकरण की प्रक्रिया पोर्टल के माध्यम से जारी है, और पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं। शनिवार को आयोजित समीक्षा बैठक में खेल मंत्री ने **युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल निदेशालय** में विभागीय कार्यों का निरीक्षण किया और इन योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की।
- सरकार का यह कदम राज्य के युवाओं को अधिक अवसर और बेहतर दिशा देने के उद्देश्य से उठाया गया है, जिससे युवा वर्ग की उन्नति और समृद्धि सुनिश्चित की जा सके।