यह तो आप सभी जानते हैं कि देहरादून में लगातार भूमि विवाद को लेकर धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े सामने आते रहते हैं जी हां ऐसा ही एक मामला बीते मंगलवार को आया है जिसमें एक रिटायर फौजी की मृत्यु हो गई। मामला पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के द्वारकापुरी चंद्रबनी का है यहाँ जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।
बताया जा रहा है कि एक पक्ष राधा थापा और दूसरा अंशुल चौधरी दोनों ने जमीन पर रजिस्ट्री और कब्जा होने का दावा किया। बीते दिन अंशुल चौधरी के पक्ष ने प्लॉट में टीन शेड लगाने की कोशिश की जिसे दुसरे पक्ष ने रोकने की कोशिश की। इससे दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और हाथापाई शुरू हो गई।
सूचना मिलने पर बीर बहादुर और उनके पुत्र कार्तिक भी घटनास्थल पर पहुंच गए। आरोप है कि अंशुल चौधरी और उसके साथियों ने बीर बहादुर और उनके पुत्र के साथ धक्का-मुक्की की जिसके दौरान बीर बहादुर जमीन पर गिर गए। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें –*भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम में जल्द ही लहलहाएगा दुर्लभ प्रजाति के भोजपत्र का जंगल,आईटीबीपी के जवान करेंगे यहां पौधों की देखरेख
आपको बता दें कि परिजनों ने अंशुल चौधरी और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस के मुताबिक बीर बहादुर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है और पोस्टमार्टम के बाद मामले की जांच की जा रही है, पुलिस अंशुल चौधरी से पूछताछ कर रही है।