उत्तराखंड में होली के त्योहार पर जमकर हुड़दंग हुआ, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। कई जगहों पर मारपीट, वाहन दुर्घटनाएं और डूबने की घटनाएं हुईं।

 

देहरादून में हिंसा और आगजनी

देहरादून जिले में होली के दिन कई जगहों पर मारपीट हुई। विकासनगर के बादामावाला में होली के दिन रेस्टोरेंट में दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें एक पक्ष के दो युवकों ने रेस्टोरेंट में आग लगा दी। इससे पूरा रेस्टोरेंट जलकर राख हो गया।

 

ऋषिकेश और विकासनगर में डूबने से मौमौत

ऋषिकेश में दो और विकासनगर में एक युवक की डूबने से मौत हो गई है। मोतीचूर के पास ऑटो पलटने से युवक और दूधाधारी फ्लाईओवर में कार की टक्कर से स्कूटी सवार किशोरी की मौत हो गई।

 

हरिद्वार में सड़क हादसों में सात लोगों की मौमौत

हरिद्वार में सड़क हादसों में एक महिला और दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हो गए। ग्राम रानीमाजरा में होली खेलने के बाद लोग पिकअप वाहन से गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। रास्ते में वाहन अनियंत्रित हो कर पलट गया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version