उत्तराखंड के हरिद्वार में मुठभेड़ के बाद फरार हुए एक बदमाश ने देहरादून में आत्महत्या कर ली है। यह घटना शनिवार को लक्ष्मण चौक क्षेत्र के आसपास हुई। हरियाणा क्राइम ब्रांच के एक दारोगा पर गोली चलाने वाले सुनील कुमार उर्फ सुनील कपूर के खिलाफ पहले ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका था। पुलिस के अनुसार, उसने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से दारोगा को निशाना बनाया था। घायल दारोगा को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था, जहाँ उनकी हालत अब पहले से बेहतर बताई जा रही है।
मुठभेड़ के बाद सुनील लाइसेंसी पिस्तौल लेकर फरार हो गया था। हरिद्वार से एक पुलिस टीम विशेष रूप से देहरादून के लिए रवाना की गई थी ताकि उसकी तलाश की जा सके। हरियाणा एसटीएफ की टीम ने भी हरिद्वार जाकर मामले की गहन पड़ताल की थी। पीएसआई मनीष कुमार की रिपोर्ट पर सुनील कुमार के खिलाफ जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था।
शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि फरार आरोपी सुनील कुमार आश्री गेट, थाना सिटी, जींद हरियाणा का निवासी था। पुलिस ने पूरी रात उसकी तलाश में कांबिंग की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया था। देर रात उसे देहरादून में मृत पाया गया। मामले की पूरी जांच जारी है।