देहरादून में बर्ड फ्लू की आशंका ने लोगों को सतर्क कर दिया है। बीमारी के डर से कई लोग अंडे और चिकन खरीदने से बच रहे हैं, जिसका सीधा असर कारोबार पर दिखने लगा है। शहर में अंडों की मांग करीब आधी रह गई है, वहीं चिकन की बिक्री भी काफी घट गई है।
व्यापारियों के अनुसार, जहां पहले रोजाना 8 से 10 हजार अंडों की ट्रे बाहर से मंगाई जाती थी, अब यह संख्या घटकर 4 से 5 हजार तक सिमट गई है। इससे अंडों का कारोबार लगभग आधा रह गया है। अंडा कारोबारी संजय चौहान का कहना है कि पहले जितनी आपूर्ति होती थी, अब उसका केवल आधा ही रह गया है।
दिलचस्प बात यह है कि मांग और सप्लाई दोनों में कमी आने के बावजूद अंडों के दामों में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं दिखा। दरअसल, मांग घटी तो सप्लाई पर भी कटौती कर दी गई, जिससे कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। हालांकि, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अंडों के दामों में बढ़ोतरी जरूर देखने को मिली है।
विशेषज्ञ मानते हैं कि इस समय लोगों में बर्ड फ्लू का डर ज्यादा हावी है। जैसे-जैसे हालात सामान्य होंगे, वैसे-वैसे अंडे और चिकन का कारोबार फिर से सामान्य हो सकता है।