Evion 400 uses in hindi : दोस्तों evion 400 दवा को लेकर अलग अलग प्रकार की बातें सुनने को मिलती है।कई लोग इसे बालों के लिए अच्छा मानते है तो कई स्किन की समस्याओं का रामबाण इलाज बताते है तो कुछ ह्रदय सम्बन्धी बीमारियों का इसे इलाज बताते है। हालांकि कीच हद ताल ये बातें ठीक भी होती है लेकिन रामबाण इलाज वालों की बात को इग्नोर करना ही अच्छा है।हालांकि अगर इसका इस्तेमाल सही तरीके से किया जाएं तो ये आपके लिए फायदे मंद जरूर साबित होगी।

What is evion 400 ( evion 400 क्या है )

एवियन 400 में vitamin E होता है जो एक प्रकार का फैट सॉल्युबल विटामिन है जो आपके शरीर में मौजूद सेल के प्रॉक्सिडेशन को रोकता है और एन्टी ऑक्सिडेंट की तरह काम करता है। ये आपकी स्किन को स्वस्थ्य बनाता है,रोग प्रिरोधक क्षमता को बढ़ाता है,बालों के झड़ने को रोकता है, बालों के अंदर ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ा देता है।

Evion 400 uses in hindi ( evion 400 को किए इस्तेमाल करें )

एवियन 400 का इस्तेमाल स्किन, बालों, से लेकर कई शरीर सम्बन्धी समस्याओं को ठीक करता है। चलिये जानते है ये किन किन समस्याओं पर कैसे काम करता है।

Evion 400 uses for skin

क्योंकि एवियन 400 में vitamin e मौजूद होता है जो कि स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है जिससे आपकी स्किन में चमक आती है और आप और भी जवान और खूबसूरत लगते है। vitamin E एक एंटी ऑक्सिडेंट होने के साथ साथ एंटी इंफ्लेमेट्री गुणों से भरपूर होता है।जो आपकी स्किन को काफी फायदे पहुंचाता है। ये आपकी स्किन में एक मॉइश्चराइजर का भी काम करता है इसके साथ साथ त्वचा में मौजूद गंदगी को भी बाहर करता है।इतना ही नही अगर आप डार्क सर्किल की समस्याओं से परेशान है तो भी ये दवा डार्क सर्कल्स को हटाने में आपकी मदद करेगा और जल्द ही डार्क सर्किल से छुटकारा पा लेंगें।

How to use evion 400 on skin ( स्किन पर एवियन 400 का कैसे इस्तेमाल करें )

वैसे तो आप एवियन 400 को कभी भी अपनी स्किन में लगा सकते है लेकिन रात के समय सोने से पहले इसका इस्तेमाल करेंगें तो यकीन मानिए इसका ऐसा फायदा को देखने को मिलेगा जैसा आपने सोचा भी नही होगा। इसे आप डायरेक्ट भी लगा सकते है लेकिन अगर इसे एलोवेरा जेल के साथ इस्तेमाल किया जाए तो इसके और भी अधिक फायदे है।

आपको एवियन 400 की एक गोली को थोड़ा काटना है और इसका तरल को जेल में मिला लेना है।इसके बाद आपको हल्के हाथों से इसे चेहरे पर मसाज करना है और रात भर के लिए छोड़ देना है। अगर आपकी स्किन ऑइली है तो आपको इसे रात भर नही बल्कि 15 से 20 मिनट ही स्किन पर लगाकर छोड़ना है।

Evion 400 uses for hairs (बालों में एवियन 400 लगाने के फायदे )

Evion 400 uses in hindi

जितने फायदे एवियन 400 के त्वचा के लिए है उससे कई गुना अधिक फायदे बालों के लिए भी है। एवियन 400 के इस्तेमाल से आप अपने बालों को लंबा करने से लेकर सफेद होने तक से बचा सकते है। एवियन 400 में मौजूद vitamin E एक एंटीऑक्सिडेंट प्रदान करता है जो आपके बालों आपके बालों को विषैले पदार्थों से बचाता है और अगर इसे लगातार इस्तेमाल किया जाए तो ये ब्लड सर्क्युलेशन भी बढ़ाता है। इतना ही नही ये बालों को पोषक तत्व प्रदान करते है जिससे आपके बाल लंबे भी होने लगते है।

क्योंकि एवियन 400 में मौजूद vitamin E में एंटीऑक्सिडेंट होते है जिस वजह से ये आपके बालों को सफेद होने से भी बचाता है। अगर आपको डेंड्रफ की समस्या है तो ये उसे भी ठीक करने में सक्षम है।क्योंकि अगर आप बालों में विटामिन E लगाते है तो वो आपके सिर की त्वचा को नम बनाता है जिससे डेंड्रफ की समस्या काम होती है। इतना ही नही इसके इस्तेमाल से आपके बालों की गहराई तक कंडीशनिंग होती है जिससे ये आपके बालों चमकदार भी बनाता है।

Evion 400 uses for men and women

evion 400 के male और female में लगभग एक जैसे ही इस्तेमाल है. इसके इस्तेमाल से आप अपनी स्किन संबंधी कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते है वही आप इससे अपने बालों को भी मजबूत कर सकती है. महिलाऐं अपने बालों को मजबूत करने उन्हें सफ़ेद होने और डैंड्रफ से छुटकारा पाने में कर सकती है. नीचे बालों और त्वचा के लिए इस दवा के इस्तेमाल का तरीका बताया गया है आप उसे पढ़कर इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपको फायदा होगा।

How to use evion 400 on hairs (बालों में एवियन 400 कैसे इस्तेमाल करें।)

वैसे तो आप इसे डायरेक्ट लगा सकते है लेकिन वो उतना सही नही होगा। अगर आप चाहते है आपको अच्छे परिणाम मिले तो आपको इसे नारियल के तेल के साथ इस्तेमाल करना है। आपको नारियल के तेल को थोड़ा गर्म करना है और उसमें एक evion 400 टेबलेट को तोड़कर मिला लेना है और बालों में अच्छे से मसाज करने है आपको इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करना है। अगर आप इसे महीने भर तक इस्तेमाल करते है तो आप खुद इसके फायदों को देख पाएंगें। इसे आप नहाने से पहले शैम्पू या कंडिश्नर के साथ मिलकर भी इस्तेमाल कर सकते है।

Evion 400 side effects in hindi

वैसे तो इसके नुकसान से ज्यादा फायदे है लेकिन फिरभी इसके संभावित नुकसानों पर नजर डाल लेते है। Evion 400 को अगर आप लंबे समय तक लगातार इस्तेमाल करते है तो इससे आपको स्किन संबंधी समस्याएं भी हो सकती है। अगर आप इसे निगलते है तो इससे आपको कई समस्याएं हो सकती है। इसको खाने से आपको सिर दर्द हो सकता है,थकान महसूस होना चक्कर आना भी इसके साइड इफ़ेक्ट है।

ये भी पढ़ें- facts about almora: अल्मोड़ा के बारे जानिए, ग्राफिक के जरिए

Evion 400 price in india (एवियन 400 का भारत में दाम )

Evion 400 की गोलियां आपको आपके नजदीकी मेडिकल स्टोर ओर मिल जाएंगी। इसकी 10 गोलियां आपको आम तौर पर 30 रुपए से लेकर 50 रुपये के बीच में मिल जाती है।

Disclaimer : यहां दी गयी सारी जानकारियां इंटरनेट और कुछ मेडिकल से जुड़े साथियों की सहायता से जुटाई गई है। अगर आप evion 400 का भविष्य में इस्तेमाल करते है तो आप डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version