हल्द्वानी: प्रसिद्ध यू-ट्यूबर सौरभ जोशी से भाऊ गैंग ने पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। रुपए न देने पर उन्हें गोली मारने की धमकी दी गई। धमकी उन्हें जीमेल के माध्यम से भेजी गई थी। इसके बाद सौरभ ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और एहतियातन सुरक्षा की मांग की।
पुलिस जांच: कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि सौरभ की तहरीर पर भाऊ गैंग के सदस्यों के खिलाफ रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने समेत कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
भाऊ गैंग और पहले की घटनाएँ: दिल्ली के बदमाश हिमांशु भाऊ की गैंग लारेंस बिश्नोई गैंग की जानी दुश्मन मानी जाती है। अगस्त में यू-ट्यूबर एल्विश यादव के घर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भी इसी गैंग ने ली थी।
पहले भी मिल चुकी धमकी: 10 महीने पहले सौरभ को लारेंस बिश्नोई के नाम से धमकी मिल चुकी थी। तब एक फैन ने करोड़पति बनने के लालच में धमकी भरा पत्र दिया था, जिसे पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया था।
यू-ट्यूबर सौरभ जोशी और उनका परिवार इस समय दहशत में हैं। जल्द ही उनकी शादी भी होने वाली है, इसलिए पुलिस सुरक्षा बढ़ाने के प्रयास में लगी हुई है।




 
									 
					


