देहरादून एयरपोर्ट से पहली बार एक फ्लाइट जोड़ेगी तीन शहरों को

देहरादून एयरपोर्ट पर इतिहास रचते हुए पहली बार एक फ्लाइट तीन शहरों को जोड़ने जा रही है। विमानन कंपनी इंडिगो का 186 सीटर विमान भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर के बीच उड़ान भरेगा। यह नई फ्लाइट आगामी 6 फरवरी से शुरू होगी, जिसकी ऑनलाइन टिकट बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।

उड़ान का समय और रूट

यह विमान ओडिशा के भुवनेश्वर एयरपोर्ट से सुबह 9:05 बजे उड़ान भरकर देहरादून पहुंचेगा। देहरादून में यात्रियों को उतारने और नए यात्रियों को बैठाने के बाद यह सुबह 9:45 बजे श्रीनगर के लिए रवाना होगा। श्रीनगर से वापस लौटते हुए यह विमान दोपहर 12:50 बजे देहरादून पहुंचेगा और 1:20 बजे भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरेगा।

देहरादून से भुवनेश्वर की यात्रा लगभग दो घंटे में पूरी होगी, जबकि देहरादून से श्रीनगर का सफर महज एक घंटा पांच मिनट में तय किया जा सकेगा।

सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी फ्लाइट

यह फ्लाइट फिलहाल सप्ताह में तीन दिन – मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगी। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर इसे सप्ताह के सभी दिन चलाया जा सकता है। शुरुआती किराया भुवनेश्वर के लिए 4,999 रुपये और श्रीनगर के लिए 4,696 रुपये तय किया गया है। हालांकि, बुकिंग के आधार पर किराया कम या ज्यादा हो सकता है।

विंटर सीजन में फ्लाइट्स की संख्या में बढ़ोतरी

आमतौर पर विंटर सीजन में देहरादून एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की संख्या घट जाती है, लेकिन इस बार स्थिति अलग है। इंडिगो ने बंगलुरु के लिए एक अतिरिक्त फ्लाइट शुरू की है, जो केवल रविवार को चलती है। वहीं, एयर इंडिया ने एक जनवरी से दिल्ली के लिए अपनी अतिरिक्त फ्लाइट शुरू की है। अब इंडिगो भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर के बीच यह नई फ्लाइट शुरू कर रहा है।

पहले भी जुड़ चुके हैं नए रूट

स्पाइसजेट ने 7 मई 2017 को देहरादून से जम्मू के लिए सीधी उड़ान शुरू की थी। हालांकि, कुछ समय बाद यह सेवा बंद हो गई। अब इंडिगो की यह नई पहल देहरादून एयरपोर्ट को और अधिक कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

इस नई फ्लाइट के जरिए देहरादून एयरपोर्ट से यात्रियों को देश के दो प्रमुख शहरों भुवनेश्वर और श्रीनगर से सीधे जुड़ने का अवसर मिलेगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version