देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर IndiGo की उड़ानों का संचालन शनिवार को दोबारा सामान्य मोड में लौट आया। बीते कुछ दिनों से प्रभावित चल रही सेवाओं के बाद अब अहमदाबाद, दिल्ली और जयपुर से आने वाली उड़ानें देरी के साथ सही सलामत एयरपोर्ट पर उतरीं। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार स्थिति अब नियंत्रण में है और यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए अतिरिक्त स्टाफ भी तैनात किया गया है।
सुबह निर्धारित 7:55 बजे पहुंचने वाली अहमदाबाद–देहरादून IndiGo फ्लाइट मामूली देरी के बाद 8:01 बजे उतरी। इसी तरह दिल्ली से 9:00 बजे आने वाली उड़ान लगभग 37 मिनट लेट होकर 9:37 बजे लैंड हुई। शुक्रवार देर रात जयपुर से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट भी 10:58 बजे सुरक्षित उतरी, जिसके चलते एयरपोर्ट का संचालन रात 11:30 बजे तक बढ़ाया गया।
एयरपोर्ट निदेशक भूपेश सीएच नेगी ने कहा कि यात्रियों को यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट की लाइव स्थिति अवश्य जांच लेनी चाहिए, ताकि उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि विलंबित उड़ानों को देखते हुए हवाई अड्डे के परिचालन समय में लचीलापन अपनाया गया है।
वहीं इंडिगो स्टाफ और एयरपोर्ट अथॉरिटी की संयुक्त टीम यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है, ताकि देरी के बावजूद सभी यात्रियों को सहज अनुभव मिल सके।

