उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को वाराणसी (काशी) पहुंचे, जहां वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के बीच आपसी सहयोग, विकास कार्यों में तेजी, कानून व्यवस्था, और बुनियादी ढांचे से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
मुख्यमंत्री धामी का बयान
काशी आगमन पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “भगवान विश्वनाथ की पावन नगरी में आकर आत्मिक शांति मिलती है। यहां का आध्यात्मिक वातावरण और देवत्व भाव हर बार एक नई ऊर्जा देता है। हम उत्तराखंड, देवभूमि से यहां आए हैं और इस ऐतिहासिक बैठक में हिस्सा लेने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।”
बैठक के उद्देश्य
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के विजन को साकार करने के लिए सभी राज्य मिलकर समन्वय के साथ कार्य करने पर चर्चा करेंगे। यह बैठक उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री के साथ उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे।