भारत और वेस्ट इंडीज के बीच में पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और वेस्टइंडीज टीम को मैच हरा दिया था, लेकिन कल हुए मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने अपना बदला पूरा किया और सीरीज 1-1 से बराबर कर दी इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए की फैक्टर ओबेड मैकॉय रहे।
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच हुए मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनका यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। अकेले ओबेड मेकॉय ने ही भारतीय बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
भारतीय टीम ने कल पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन बनाए और इसके लिए वह 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाए। इनमें से 6 भारतीय खिलाड़ियों को तो अकेले ओबेड मेकोय ने ही आउट कर दिया इसमें रोहित शर्मा कावड़ा विकेट भी शामिल रहा। देखिए वीडियो।
Read this : इतिहास रचने की कगार पर रोहित शर्मा, एक पारी में तोड़ सकते है ये 2 बड़े रिकॉर्ड
आपको बता दें कि ओवेट में कोई नहीं 4 ओवरों में 17 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए हैं, यह उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बेहतरीन स्पैल में से एक है और उनके इस बेहतरीन स्पेल के कारण ही वेस्टइंडीज टीम भारतीय टीम को घुटनों में लाने में कामयाब रही।