रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में गुरुवार सुबह वार्ड नंबर 7, आज़ाद नगर स्थित श्मशान घाट रोड के पास एक नाले से नवजात शिशु का शव बरामद हुआ। शव दिखते ही लोगों में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर एसआई महेश कांडपाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नाले से शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी के पास बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
स्थानीय लोगों का मानना है कि संभवतः सामाजिक दबाव के चलते किसी ने नवजात को नाले में फेंका होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस अमानवीय काम में शामिल दोषियों को सख्त सज़ा दी जाए
गी।