शेयर बाजार में बंपर तेजी! सेंसेक्स में 1577 अंकों की छलांग, निफ्टी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड
मुंबई, 15 अप्रैल 2025:
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। कारोबार के दूसरे दिन बाजार ने मजबूत शुरुआत की और अंत तक तेजी बरकरार रखते हुए हरे निशान में बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1577.67 अंकों की बढ़त के साथ 76,734.89 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 2.19% की छलांग लगाते हुए 23,328.55 के आंकड़े पर पहुंच गया।
तेजी के साथ हुई बाजार की शुरुआत
दिन की शुरुआत से ही बाजार में सकारात्मक रुख देखने को मिला। सेंसेक्स ने 1694 अंकों की छलांग के साथ 76,852.06 पर ओपनिंग की, जबकि निफ्टी ने 2.36 प्रतिशत की बढ़त लेते हुए 23,368.35 पर कारोबार की शुरुआत की।
इन शेयरों ने दिखाई दमदार चाल
आज के कारोबार में निफ्टी के टॉप गेनर्स में इंडसइंड बैंक, श्रीराम फाइनेंस, एलएंडटी, टाटा मोटर्स और एक्सिस बैंक शामिल रहे, जिनके शेयरों ने अच्छा मुनाफा कमाया। वहीं दूसरी ओर, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयर दबाव में दिखे और नुकसान झेलते हुए टॉप लूजर्स की लिस्ट में आए।
हर सेक्टर में दिखी मजबूती, रियल्टी और फाइनेंस सबसे आगे
आज की तेजी सिर्फ चुनिंदा शेयरों तक सीमित नहीं रही। बाजार के सभी 13 प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। रियल एस्टेट इंडेक्स में करीब 5% की बढ़त देखी गई, जबकि फाइनेंशियल सेक्टर में लगभग 2.2% का उछाल आया। साथ ही, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी करीब 3% की तेजी दर्ज की गई।
रुपये में भी सुधार, ग्लोबल माहौल रहा पॉजिटिव
भारतीय रुपया भी आज डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ। रुपये ने 28 पैसे की मजबूती हासिल करते हुए 85.77 प्रति डॉलर पर दिन का अंत किया, जबकि सोमवार को यह 86.05 पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी माहौल सकारात्मक रहा। अमेरिका द्वारा स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को संभावित टैरिफ से बाहर रखने के फैसले ने वैश्विक निवेशकों की चिंता को कम किया और बाजार को सहारा मिला।