रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिला मनरेगा योजना के तहत 100 दिन का रोजगार देने में प्रदेश में इस समय चौथे स्थान पर है। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि इस वित्तीय वर्ष के खत्म होने तक ऊधमसिंह नगर को तीसरे स्थान पर लाया जाए।

 

गांवों में रहने वाले गरीब परिवारों को मनरेगा के तहत साल में 100 दिन तक रोजगार देने का प्रावधान है। पूरे उत्तराखंड में सबसे ज्यादा 100 दिन का रोजगार उत्तरकाशी जिले ने दिया है। इसके बाद देहरादून दूसरे और टिहरी तीसरे स्थान पर हैं। ऊधमसिंह नगर जिला चौथे नंबर पर है।

 

यहां कुल 99,817 परिवारों के 1,56,269 लोग जॉब कार्ड धारक हैं। कुछ समय पहले तक जिले में मनरेगा के तहत मजदूरों को कम काम मिल रहा था, क्योंकि विकासखंडों में सामग्री पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा था। इससे मजदूरों को पर्याप्त रोजगार नहीं मिल पा रहा था।

 

अब ग्राम विकास विभाग ने रोजाना निगरानी शुरू की है। हर ब्लॉक की रोज समीक्षा हो रही है। इसका असर यह हुआ कि काम में तेजी आ गई है। अब जिला चौथे नंबर पर पहुंच चुका है और जल्द ही तीसरे नंबर पर आने की उम्मीद है।

 

जिले में ऐसे 655 परिवार हैं, जिन्हें 91 से 99 दिन तक का रोजगार मिला है और 1177 परिवारों को 81 से 90 दिन तक काम मिला है। बचे हुए दिनों में अगर इन्हें लगातार रोजगार मिलता रहा, तो जिला तीसरे नंबर पर आ सकता है।

 

जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) सुशील मोहन डोभाल ने बताया कि सभी खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) को निर्देश दिए गए हैं कि जो परिवार अब तक 80 से 100 दिन का रोजगार नहीं ले पाए हैं, उन्हें जल्द से जल्द काम दिया जाए। विभाग की कोशिश है कि मार्च के अंत तक ऊधमसिंह नगर जिला तीसरे स्थान पर आ जाए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version