Demo

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 चल रहे हैं और अभी आज खेलों को शुरू हुए दूसरा ही दिन है, लेकिन इस बार के कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की शुरुआत बेहतरीन रही है। 2 दिन में भारत को सिल्वर से लेकर ब्रॉन्ज से लेकर गोल्ड तक तीनों मेडल्स मिल चुके हैं। जहां कल Meerabai Chanu ने भारत के लिए gold medal जीता तो वही आज फिर भारत ने वेटलिफ्टिंग में एक और गोल्ड मेडल जीता है।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 आज मिजोरम से आने वाले Jeremy Lalrinnunga ने 67 किलो भार वर्ग में भारत को स्वर्ण पदक जीता। आपको बता दें कि यह भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम 2022 में दूसरा गोल्ड मेडल और कुल पांचवा मेडल है। जो भारत को दो गोल्ड मेडल मिले हैं वह दोनों ही वेटलिफ्टिंग में मिले हैं।

आपको बता दें कि Jeremy Lalrinnunga ने कुल 300 किलो वजन उठाकर यह गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। जब पहले प्रयास में वह स्नैच के लिए गए तो उन्होंने 136 किलो वजन उठाया और वहीं दूसरे प्रयास में उन्होंने 140 किलो वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स में रिकॉर्ड बना दिया। हालांकि जब जेरेमी तीसरा प्रयास में 143 किलो उठाने के ले गए तो जहां वह असफल हो गए।

वही जब Jeremy Lalrinnunga क्लीन एंड जर्क में भाग लिया तो उस दौरान उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 154 किलो वजन उठा लिया। लेकिन वजन उठाने के बाद ऐसा महसूस हो रहा था कि जेरेमी अब दर्द मैं है, इसके बावजूद भी उन्होंने दूसरे प्रयास में 160 किलो वजन उठा लिया। लेकिन तीसरे प्रयास में वह 165 किलो वजन उठाने की कोशिश कर रहे थे तब असफल हो गए।

read this : इस विडियो की वजह से ऋषभ पंत पर लगे थे फिक्सिंग के आरोप, मच गया था जमकर बवाल, देखिए वीडियो

आपको बता दें कि भारत को गोल्ड मेडल जिताने वाली जेरेमी लालरिन्नुंग मिजोरम की राजधानी आइजोल में जन्मे है और उनके परिवार का खेलों से बहुत करीबी संबंध रहा है। जेरेमी के पिता एक जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियन रहे हैं और उनके चारों भाई भी अपने पिता की तरह खेल से जुड़े हुए हैं।

शुरुआती कैरियर में जेरेमी भी बॉक्सिंग ही करना चाहते थे, लेकिन इसके बाद उनका झुकाव वेटलिफ्टिंग की ओर हो गया। आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट में ट्रायल देकर जेरेमी ने अपने प्रोफेशनल वेटलिफ्टिंग कैरियर की शुरुआत की और उसके बाद उन्होंने लगातार बुलंदियां हासिल की

Jeremy Lalrinnunga ने 2016 में वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में भारत को सिल्वर मेडल जीता या उसके बाद साल 2017 में वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में एक और सिल्वर मेडल जीता और 2018 में उन्होंने जूनियर एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता वही अर्जेंटीना में हुए यूथ ओलंपिक चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था और अब कॉमनवेल्थ गेम्स में भी उन्होंने रिकॉर्ड बनाया है।

Share.

Leave A Reply