Demo

Zerodol sp uses in hindi: आज हम आपको zerodol sp दवा के बारे में बताएंगें। आप सभी वैसे तो ज़ेरोडोल एसपी के बारे में जानते होंगे लेकिन कई ऐसे भी होंगें जिन्होने इसका नाम साल 2020 में आई कोरोना लहर के बाद सुना होगा। कोरोना के दौरान इस दवा का जमकर इस्तेमाल हुआ। इसका कारण ये था की इस दवा में वो गुण है जो कोरोना के दौरान दिखने वाले हल्के लक्षणों से लड़ने में सहायता करते है। इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे किसकी कितनी Dost लेनी है इसके साइड इफेक्ट क्या है और इसके साथ ही किन लोगों को इसका इस्तेमाल नहीं करना है।

Zerodol sp compositions

Zerodol sp एक ऐसी दवा है जिसमें तीन अलग अलग प्रकार की ड्रग्स मौजूद होती है। जो ड्रग्स आपको इस दवा में मिलेंगी उसमें असक्लोफेनक ( Aceclofenac ), पेरासिटामोल ( paracetamol) और सेर्राश्पेप्टिडसे ( Serratiopeptidase) शामिल है। अगर बात करें मात्रा की तो इस दवा में आपको असक्लोफेनक 100mg, पेरासिटामोल 325mg और serratiopeptidase 15mg के मिश्रण के साथ देखने को मिलेगा। और ये तीनों दवाएं मिलकर Zerodol sp में मौजूद रहते है।

इसमें मजूद तीनों ड्रग्स के काम

जीरोडोल एसपी में मौजूद तीनों अलग-अलग ड्रग्स aceclofenac, paracetamol और Serratiopeptiase का अलग अलग काम है। इसमें मौजूद aceclofenac, एन्टी इंफ्लेमेट्री ड्रग्स यानी की सूजन रोधी दवा के रूप काम करती है। वही paracetamol एक अन्तिपयरेटिक होती है जो बुखार काम करने का काम करती है। अगर बात करें Serratiopeptidase की तो ये एक ऐसा एंजाइम होता है जो सूजन की जगह पर मौजूद एब्नार्मल प्रोटीन होते है,उन्हें तोड़ने का काम करता है।इसके साथ साथ ये जल्द से जल्द गजाव के ठीक होने में भी मदद करता है।

Zerodol sp uses in hindi :

zerodol sp के इस्तेमाल अलग अलग तरह से होता है। इस दवा में मौजूद अवयवों के बारे में हमने आपको बताया इससे आपको अंदाजा भी हो गया होगा कि इस्तेमाल क्या है। इसका इस्तेमाल सिरदर्द, माइल्ड माइग्रेन, जोड़ों के दर्द, मसल्स में होने वाले दर्द में राहत के लिए किया जाता है। इसके साथ साथ इस दवा का इस्तेमाल सर्जरी में होने वाले दर्द से राहत पहुंचाने और सूजन को कम करने में होता है। इसके साथ-साथ अगर कहीं पर आपको चोट लगती है और उस स्थान पर पस भर जाता है तो वहां भी जीरोडोल एसपी का इस्तेमाल हो सकता है। चलिये जानते है जीरोडोल एसपी अलग अलग बीमारियों में कैसे काम करती है।

अलग-अलग बीमारियों में इसके इस्तेमाल की बात करें इससे पहले आपको बता दें कि यह सिर्फ आप के दर्द को कम करता है। यह आपको नीचे दी गई समस्याओं से हमेशा के लिए ही निजात नहीं दिलाएगा और ना ही आप की बीमारी को जड़ से खत्म कर पाएगा।

Zerodol sp for fever

Zerodoll sp दवा बुखार में भी बेहद सहायक होती है। क्योंकि इस दवा में paracitamol होती है। पैरासिटामोल का मुख्य काम बुखार को कम करना होता है इसलिए ज़ेरोडोल एसपी दवा बुखार से परेशान व्यक्ति को भी दी जाती है। इसके साथ साथ ये दवा हल्के फुल्के दर्द में भी काम करती है और दर्द से राहत दिलाती है। इसलिए अगर बुखार के साथ आपको दर्द की समस्या भी हो रही है तो आप इस दवा का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन कोई भी दवा लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

Zerodol sp for zoint pain

Zerodol sp के इस्तेमाल से आप जोड़ों के दर्द से भी राहत पा सकते है। जोड़ों का दर्द आज कल के समय में एक आम बात हो गयी है। इसके कारण पीड़ित व्यक्ति को दर्द तो जोता ही है उसके साथ साथ सूजन की समस्या भी होती है। इसलिए zerodol sp यहां पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। क्योंकि इस दवा में aceclofenac होता है जो सूजन कम करता है और दर्द से भी राहत देता है।

read this : Uttarakhand cricket team for syed mushtaq ali trophy: मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की टीम का एलान

Zerodol sp for period pain and back pain

Zerodol sp दवा का इस्तेमाल पीरियड में होने वाले दर्द में भी किया जाता है। ये दवा पीरियड में होने वाले दर्द से भी राहत पहुंचाती है। न सिर्फ मासिक धर्म के दौरान बल्कि बैक पेन, मसल्स में होने वाले दर्द में भी राहत पहुंचाती है। इसका मुख्य कारण इसमें मौजूद aceclofenac और paracetamol का मिश्रण ही है।

Zerodol sp for toothache

बुखार सिर दर्द बदन दर्द के अलावा दांतो के दर्द यहां कानून के दर्द में भी जीरोडोल एसपी दवा का इस्तेमाल होता है इसका कारण भी इसमें मौजूद एसिक्लोफिनेक, पेरासिटामोल और Serratiopeptidase का मिश्रण ही है जो आपको दांतो के दर्द में भी कुछ राहत प्रदान करता है।

must read: Evion 400 uses in hindi : जानिए एवियन टेबलेट के फायदे, नुकसान और इस्तेमाल का तारीक

Zerodol sp dosage for adults

जैसे ही आप इस दवा को खरीदेंगे तो डॉक्टर आपको आपकी समस्या के हिसाब से बता देगा कि आपको कितनी डोज लेनी है लेकिन आमतौर पर इसकी एक दिन में दो खुराक या कभी-कभी तीन खुराक भी दी जाती हैं आप को ध्यान देना चाहिए कि जिस दवा को आप ले रहे हैं उसमें कितना एमजी पेरासिटामोल है और 1 दिन में आपको 10mg पेरासिटामोल से अधिक मात्रा नहीं लेनी है अगर आप इसकी है हैवी डोज लेते हैं तो इससे आपको नीचे दिए गए साइड इफेक्ट हो सकते हैं। इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा का इस्तेमाल ना करें। और अगर आप इस दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इसकी है हर रोज को लेने से पहले खाना अवश्य खा लेना चाहिए भूखे पेट इस दवा का इस्तेमाल ना करें

Zerodol sp side effects

वैसे तो आम तौर पर zerodol sp के कोई अधिक साइड इफ़ेक्ट ( Zerodol sp side effects ) नही है लेकिन अगर आप इसकी ओवरडोज करते है तो आपको साइड इफ़ेक्ट दिख सकते है। अगर हम इसके साइड की बात करें तो nausea यानी कि जी मचलना, उल्टियां होना, पेट में दर्द होना, अपच की समस्या, भूख न लगना और दस्त लगना इसके कुछ आम साइडइफेक्ट्स है।

किन लोगों को ये दवा नही लेनी है।

Zerodol sp दवा के साइड इफ़ेक्ट भी है और कुछ खास लोगों को इस दवा के इस्तेमाल से बचना चाहिए। चलिये जानते है किन किन लोगों। को इस दवा का इस्तेमाल नही करना है। इस दवा का इस्तेमाल प्रेग्नेंट महिला को बिल्कुल भी नही करना है इससे उन्हें आगे समस्या हो सकती है। इसके साथ साथ वो महिलाएं जिनके छोटे बच्चे है जो मां के दूध का सेवन करते है उन्हें भी इसका इस्तेमाल नही करना है। इसके साथ साथ कुछ बीमारियों में भी इसका इस्तेमाल नही करना है।

अगर किसी व्यक्ति को किडनी से संबंधित बीमारी है तो उसे जीरोडोल एसपी लेने से बचना चाहिए। इसके साथ ही जिन लोगों को लिवर संबंधी अलग-अलग बीमारियां हैं उन्हें भी इस दवा के इस्तेमाल से दूर रहना चाहिए। अगर आप नियमित मात्रा में शराब का सेवन कर रहे हैं तो भी आपको जीरोडोल एसपी दवा का इस्तेमाल नहीं करना है इसलिए अगर आप कभी भी इस दवा के इस्तेमाल का सोच रहे है तो एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर करें।

must read: Uttarakhand day : जानिए 21 सालों में उत्तराखंड की उपलब्धिया और नाकामियां।

सावधानियां ( precautions )

कभी भी अगर आप जीरोडोल एसपी दवा का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको दवा खाने के बाद गाड़ी चलाने से बचना है।क्योंकि इसके इस्तेमाल इस बात के बहुत संभावना रहती है की आपको नीद आ जाए। जिससे आप हादसे का शिकार हो सकते है और अपने साथ साथ औरों की जिंदगी को भी खतरे में डाल सकते है।

Share.
Leave A Reply